कांकेर : कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप
कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर शिकवा शिकायत का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस के विधि विभाग ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नामांकन के दौरान नियमों और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से करते हुए भाजपा प्रत्याशी ब्रहमानन्द नेताम पर कार्यवाही की मांग की गई है।
कांग्रेस के विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन ने शिकायत पत्र में 17 नवम्बर को नामंकन के दौरान ब्रह्मानन्द नेताम के साथ 5 से अधिक लोगों के प्रवेश करने का उल्लेख किया है,
जिसे उन्होंने नियम के विरुद्ध बताया है, जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत की है, और नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है।