भानुप्रतापपुर उपचुनाव के मतदान केन्द्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कांकेर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और रिटर्निंग अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने शनिवार को भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के अंतर्गत बनाये गये
विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं जैसे-दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, बिजली, पानी इत्यादि का अवलोकन किया एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्कूलों में अध्यनरत बच्चों से सवाल भी पूछे, जिसका बच्चों सहजता से जवाब दिया।
कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और रिटर्निंग अधिकारी सुमीत अग्रवाल के द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक-71 प्राथमिक शाला बांसला, मतदान केन्द्र क्रमांक-69 प्राथमिक शाला उत्तामार,
मतदान केन्द्र क्रमांक-68 प्राथमिक शाला जेपरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-112 प्राथमिक शाला आसुलखार, मतदान केन्द्र क्रमांक-107 प्राथमिक शाला परवी, जनकपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-104 प्राथमिक शाला घोड़ाबत्तर,
मतदान केन्द्र क्रमांक-102 माध्यमिक शाला नारायणपुर और मतदान केन्द्र क्रमांक-87 प्राथमिक शाला कन्हारगांव का निरीक्षण किया जाकर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लिया गया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।