Homeबस्तर संभागकांकेरकांकेर : भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय उम्मीदवार ने किया मतदान, सभी ने...

कांकेर : भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय उम्मीदवार ने किया मतदान, सभी ने जीत का किया दावा…..

कांकेर : भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय उम्मीदवार ने किया मतदान, सभी ने जीत का किया दावा

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी और सर्व आदिवासी समाज के निर्दलीय उम्मीदवार अकबर कोर्राम के बाद भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम ने भी मतदान कर दिया है।

सर्व आदिवासी समाज के उम्मीदवार अकबर कोर्राम ने आदिवासी समाज का भरपूर समर्थन का दावा करते हुए भारी मतों से अपने जीत का दावा किया है।

ब्रह्मानंद नेताम अपनी पत्नी के साथ कासावाही पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया। ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि जिस तरह से चुनाव प्रचार में भानुप्रतापपुर के वासियों ने आशीर्वाद दिया है,

ऐसे में निश्चित तौर पर उनकी जीत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आरोप और षडय़ंत्र रचने में महारथ हासिल है। अगर कांग्रेस मेरे ऊपर इतना बड़ा आरोप लगा रही है

तो 03 साल से चुप क्यों बैठी थी। अपने हार के डर से कांग्रेस ने यह षड्यंत्र रचा था जिसमें वो विफल हो गई है, कांग्रेस को यहां की जनता जरूर मजा चखाएगी।

कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने सुबह 07 बजे मतदान शुरू होते ही कांग्रेस उम्मीदवार तेलगरा पोलिंग बूथ पहुंची और अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा

कि भूपेश सरकार लगभग 04 साल से विकास के कार्य कर रही है, दिवंगत मनोज मंडावी ने लगातार इस क्षेत्र में विकास के कई काम किए है, सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: