कांकेर : सेना से रिटायर होकर गांव पहुंचे जवान का ग्रामीणों ने जुलूस निकाल किया अभिनंदन
कांकेर। जिले के सरोना तहसील के ग्राम घोटियावही में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे मनोज चंद्रवंशी पिता तिजाऊ चंद्रवंशी का ग्रामीणों ने सेना के जवान का अभिनंदन किया।
सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार शुक्रवार को गांव पहुंचे जवान का बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला गया। जवान मनोज चंद्रवंशी से मिलने के लिए लोग घर से बाहर निकले अैार फूल माला से स्वागत किया।
जवान ने भी अपने गृहग्राम मेें मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए।
ग्रामीणों ने बताया कि मनोज चंद्रवंशी 17 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की।
आने वाले युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर जवान अब युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच कन्हैयालाल नेताम एवं ग्राम पंचायत सरपंच जयंती नेताम सचिव बृजलाल मरकाम एवं मनोज चंद्रवंशी के परिजनों सहित ग्रामीण मौजूद थे।