पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के हांथों 126 लाख की राशि से बनी स्कूल बिल्डिंग का हुआ लोकार्पण
कोंडागांव :- कोंडागांव जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण कर मरीजों का जाना हाल चाल
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम जिला अस्पताल पहुंच औचक निरिक्षण किया मरीजों से मिल हाल चाल जाना विभिन्न उपकरणों जैसे सीटी स्कैन ऑक्सीजन प्लांट एक्स रे एवं अन्य मशीनों के तत्कालीन स्थिति के बारे मे जाना साथ ही कुपोषित बच्चों के वार्ड मे जाकर उनके सुधार के विषय मे जाना उनकी प्रगति के बारे मे जाना जो की सकारात्मक रही।
अस्पताल मे जो भी समस्याएँ हैं उन्हें त्वरित निराकरण करने अधिकारीयों को निर्देशित किया एवं बड़ी समस्याओं को कलेक्टर के संज्ञान मे लाकर दुरस्त करने की बात कही साथ ही गांव देहात से आने वाले मरीजों एवं परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने अधिकारीयों से कहा।ठीक उसके बाद संबलपुर मे पहुंच
126 लाख की राशि से निर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया हायर सेकेण्डरी भवन के लोकार्पण से क्षेत्रवासियों मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला
वहीं समर्थन सेंटर फॉर डेवलोपमेन्ट सपोर्ट रायपुर द्वारा कोविड 19 टीका एक्सप्रेस वाहन का हरि झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया यह वाहन समर्थन संस्था द्वारा संचालित है
जिला कोंडागांव में लगातार लोगो में कोविड -19 जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन, एवं टीकाकरण का शत प्रतिशत कराने में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग किया जा रहा है,
टीका एक्सप्रेस के द्वारा हितग्राही को टिका शिविर स्थान तक लाने -ले जाने कार्य होगा, लोगो में जागरूकता, एवं वैक्सीन पहुंचाने का सहजता पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी उपाध्यक्ष मनोज सेठिया सांसद प्रतिनिधि कैलास पोयाम मंडी बोर्ड सदस्य परनिया पटेल विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम ब्लॉक कांग्रेस
अध्यक्ष भारत देवांगन शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा स्कूर खान मंडल अध्यक्ष नंदू दिवान योगेंद्र राठौर शम्भू मरकाम घसिया राम शोभापति बघेल जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल आरएमएसए महेन्द्र पांडे,सीएमएचओ आर के सींग,टीकाकरण जिला समन्वयक द्वारका प्रसाद,ब्लॉक समन्वयक रामप्रकास मर्रावी,क्लस्टर समन्वयक गोपाल पोयाम सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता स्कूल स्टॉफ एवं बच्चे मौजद रहे।