कोण्डागांव : नवीन धान उपार्जन केंद्रों का पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया शुभारंभ
कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी चालू है। प्रदेश के किसानों के धान बेचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप नए नए धान उपार्जन केंद्रों की भी मंजूरी दी जा रही है।
इसी तारतम्य में रविवार को पीसीसी चीफ सह विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने कोण्डागांव विकासखंड के मालगांव एवं माकड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम केरावाही में नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मोहन मरकाम ने विधिवत पूजन कर रिबन काटने के साथ ही किसानों द्वारा लाए गए धान को तौल कर खरीदी कार्य शुरु किया गया।
इस अवसर पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गों के समुचित विकास के लिए लगातार कटिबद्ध है
चाहे कोई भी क्षेत्र हो विकास के कार्यों में कहीं भी पीछे नहीं हैं। पिछले वर्षों में जिन क्षेत्रों मे धान खरीदी केंद्र की जरूरत थी उन्हें पूरा किया
इस वर्ष भी जरूरत के अनुरूप मालगांव एवं केरावाही मे नवीन धान खरीदी केंद्र स्थापित कर पुनः किसान पुत्र होने के गौरव को यथावत रखा है। निश्चित रूप से इन उपार्जन केंद्रों के खुलने से आसपास के गांव के किसानों को धान बेचने में काफी सहूलियत होगी