Google search engine
Homeबस्तर संभागकोंडागांवकोंडागांव : महाविद्यालय में अध्यापकों की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया...

कोंडागांव : महाविद्यालय में अध्यापकों की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रर्दशन….

कोंडागांव : महाविद्यालय में अध्यापकों की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रर्दशन

कोंडागांव। जिला मुख्यालय के शहीद गुंडाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने सोमवार को अध्यापकों की मांग को लेकर प्रर्दशन किया।

प्रर्दशनकारी छात्र छात्राओं ने बताया कि हम यहां पिछले तीन महीने से रोजाना कॉलेज आ रहे हैं, लेकिन कुछ विषयों को छोड़ दिया जाए तो हमारे मुख्य विषयों की पढ़ाई हो ही नहीं रही है। जबकि पहले इन विषयों की पढ़ाई पूर्व के वर्षो में नियमित रूप से होती रही है।

प्रर्दशनकारी छात्र छात्राओं ने बताया कि इस संबंध में कई बार जनभागीदारी समिति व प्राचार्य से चर्चा भी किया गया। लेकिन आज तक इस संबंध में कोई ठोस कदम काॅलेज प्रबंधन के द्वारा नहीं उठाया गया है।

छात्र-छात्राओं ने कहा कि यदि अध्यापकों की भर्ती ही नहीं करनी थी तो हमें प्रवेश ही क्यों दिया। छात्र-छात्राओं के इस प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य पटेल कॉलेज परिसर से नदारद रहे,

वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए जन भागीदारी समिति की टीम मौके पर पहुंच गई और छात्र-छात्राओं को आश्वासन देते हुए उनको शांत कराया गया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि पखवाड़े भर के भीतर यदि सहायक अध्यापकों की भर्ती विषय वार नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments