Homeबस्तर संभागकोंडागांवकोण्डागांव : राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की...

कोण्डागांव : राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न….

कोण्डागांव : राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

कोण्डागांव। राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

तम्बाखू निंयत्रण हेतु अंतर्विभागीय समन्वय को बढ़ाने एवं कोटपा एक्ट 2003 के अनुपालन हेतु आयोजित उक्त समिति की बैठक में जिले के सभी अधिकारी उपस्थित हुये।

कलेक्टर द्वारा जिले में तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर संचालन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय को बढ़ाते हुये सभी विभागों को जिम्मेदारी से कार्य करने निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने निरंतर चालानी कार्यवाही करने निर्देशित किया।

जिले के सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के दायरे में तम्बाखू एवं तम्बाखू युक्त उत्पादों के विक्रय पर प्रतिबंध हेतु

कड़ाई से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं कार्यालयों को शीघ्र तम्बाखू मुक्त घोषित किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

वहीं जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में दिसम्बर 2022 के अंत तक तम्बाखू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के दिशा-निर्देश अनुरुप कार्यवाही पूर्ण किये जाने निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह द्वारा तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम के विषय में अवगत कराया गया।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार द्वारा जिले के सभी विभागों में तम्बाखू नियंत्रण हेतु नोडल अधिकारी के नामांकन हेतु आग्रह किया गया, जिस पर सभी विभागों को यथाशीघ्र नोडल नामांकित किये जाने निर्देशित किया गया।

संभागीय समन्वयक प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा तम्बाखू मुक्त शैक्षणिक संस्थान सहित धूम्रपान मुक्त ग्राम पंचायत एवं धूम्रपान मुक्त जिला बनाने की दिशा में क्रियान्वयन प्रक्रिया के सबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: