कोंडागांव : 21 हजार नगद व ताशपत्ती के साथ 6 जुआरी गिरफ्तार
कोंडागांव। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सिरसीकलार के जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर फरसगांव पुलिस के द्वारा छापामार कायर्वाही कर जुआ खेल रहे
6 जुआरियों बालनाथ सोरी पिता सोनाधर सोरी निवासी सिरसीकलार, सोढ़ीपारा, जावेद खान पिता मोहम्मद रफीकखान निवासी लंजोड़ा, राजकुमार मरकाम पिता घस्सुराम मरकाम निवासी लजोड़ा,
बलीराम सोरी पिता सोनाराम सोरी निवासी सिरसीकलार, गंगाराम बघेल पिता स्व. सुखचंद बघेल निवासी सिरसीकलार, गणेश मण्डांवी पिता लखमुराम मण्डांवी निवासी भानपुरी को गिरफ्तार किया गया।
जुआरियों के कब्जे से 21 हजार रुपये नगदी रकम एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किया गया है। आरोपितों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पाये जाने से आरोपितों के विरूद्ध थाना फरसगांव में शनिवार को अपराध क्रमांक 132/2022 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार जुआरियों पर कार्यवाही किया गया।