बाइक की ठोकर से अधेड़ गंभीर रूप में हुआ घायल
कोंडागांव/ बोरगांव : एनएच- 30 सारबेड़ा के पास की घटना
नेशनल हाइवे-30 बोरगांव से आगे सारबेड़ा के पास सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे पैदल चल रहे अधेड़ को बाइक क्र.सीजी-4- डी- 9911 पर सवार ने ठोकर मार दी,
बाइक को ठोकर से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया और घायल अवस्था में ही बदहाल 108 एंबुलेंस सेवा के चलते काफी समय तक सड़क के किनारे पड़ा रहा। जिसे बाद में फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस द्वारा कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की खबर लगते ही फरसगांव पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घायल अधेड़ को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर बाइक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार। गंभीर रूप से घायल अधेड़ रामु नेताम पिता सहदेव नेताम ग्राम कुल्हाड़गांव निवासी हैं ।
बताया जा रहा है बाइक सवार फरसागुड़ा भानपुरी के निवासी है जो अधेड़ को ठोकर मारने के बाद बाइक से गिरकर घायल हुआ है, लेकिन पुलिस के पहुंचने और अधेरे का फायदा उठाकर मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस बाइक चालक के बारे में खोजबीन कर रही है।