Homeबस्तर संभागकोंडागांवकोदो कुटकी व रागी उत्पादन के लिए कार्यशाला आयाेजित......

कोदो कुटकी व रागी उत्पादन के लिए कार्यशाला आयाेजित……

कोदो कुटकी व रागी उत्पादन के लिए कार्यशाला आयाेजित

कोण्डागांव । बुधवार को फरसगांव विकासखण्ड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में कृषि विभाग एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कोदो, कुटकी एवं रागी की अधिक से अधिक गुणवत्तायुक्त संग्रहण करने बाबत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत ग्रामीणों की आर्थिक दशा को बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा किसानों से संवाद कर उन्हे कोदो कुटकी एवं रागी के उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करते हुए

कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोदो कुटकी एवं रागी उत्पादन करने वाले किसानों के हित के लिए कोदो कुटकी एवं रागी का उर्पाजन किया जा रहा है ताकि जिले के किसानों को दूर बाजारों में जाकर कम दामों में अपने फसलो को ना बेचना पड़े।

कार्यशाला

इसके लिए शासन द्वारा कोदो को 3000, कुटकी को 3100 तथा रागी को 3578 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक उर्पाजन किया जायेगा।

कोदो, कुटकी एवं रागी के विक्रय के संबंध में कलेक्टर ने विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक मात्रा में गुणत्तायुक्त कोदो, कुटकी, रागी महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से उपार्जन कर जिले को अग्रणी स्थान बनाने की अपील करते हुए किसानों को धान के अन्यत्र अन्य व्यवसायिक फसलों को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खेतो में लगाकर अतिरिक्त आमदनी अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित किया।

वनमंडलाधिकारी केशकाल एन गुरूनाथन द्वारा कोदो, कुटकी, रागी के अलावा ग्रामीणों को वन अधिकार भूमि में अधिक से अधिक नीलगिरी रोपण तथा अन्य भूमि में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के तहत उन्नत किस्म के व्यवसायिक दृष्टिकोण से लाभप्रद फलदार प्रजाति के पौधे

जैसे- आम, काजू, नीबू, अमरूद, कटहल, पपीता, मुनगा आदि लगाने की अपील किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग एवं वन विभाग के सभी मैदानी कर्मचारी, फरसगांव विकासखण्ड के वन विभाग के समितियों के समस्त प्रबंधक, सभी नोडल अधिकारी (परिक्षेत्र सहायक), दूरस्थ अंचलो की महिला स्व सहायता समूह तथा आरएलएम समूह के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments