अंतर्राष्ट्रीय स्काउट-गाइड के 14 सदस्यीय दल से मिले कलेक्टर
कोण्डागांव। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव पदेन संरक्षक एवं कलेक्टर दीपक सोनी,
राज्य आयुक्त स्काउट एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट बंगाराम सोढ़ी, जिला अध्यक्ष राजेश नेताम, जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के वित्तीय सहयोग से 15 दिसंबर को प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बूरी मैंगलोर के लिए रवाना होने वाले 16 सदस्यीय दल तथा 30 दिसंबर को जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) भीषभ देव साहू एवं संगीता सोरी के नेतृत्व में 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी रोहट,

पाली (राजस्थान) के लिए रवाना होने वाले 14 सदस्यीय दल से कलेक्टर दीपक सोनी ने मुलाकात कर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। उन्होने जम्बूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य एवं जिले का नाम रौशन करने को कहा ज्ञात हो कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बूरी का आयोजन 21 से 27 दिसम्बर 2022 तक मैंगलोर (कर्नाटक) में किया जा रहा है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 450 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर, स्काउटर-गाइडर एवं संचालक शामिल हो रहे है।