Homeबस्तर संभागकोंडागांवदो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत दो गंभीर रूप से...

दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रिफर…..

दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत दो गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रिफर

कोंडागांव :- कोंडागांव जिला के फरसगांव क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना में ग्राम भीरागांव की जहा दो सायकल की आपस में टक्कर हो गई ।

भीरागाव निवासी हेमंत कुमार मरकाम पिता घस्सू राम उम्र 15 वर्षीय और रूपेंद्र कुमार यह दोनो एक सायकल में सवार थे, इनकी टक्कर गांव के ही अन्य सायकल में सवार भागीरथी मरकाम पिता सुधरन से हो गई ।

इस दुर्घटना में सायकल में पीछे बैठे हेमंत कुमार मरकाम के सर में गंभीर चोट आने के चलते फरसगांव अस्पताल लाया गया, सर में अंदरूनी गंभीर चोट लगने के चलते उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया ।

दूसरी सड़क दुर्घटना में ग्राम आलोर और बेलभाटा के बीच बाइक सवार दो युवक एक अज्ञात वाहन से टकरा गए ।

इस दुर्घटना में बाइक में सवार अनिल सलाम निवासी लाटापारा बड़ेडोंगर की मौत हो गई वहीं कामदेव नेताम पिता सावंत नेताम निवासी लाटापारा बड़ेडोंगर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे 108 के पायलट हरीश साहू टीएमटी सुल्कि कश्यप के द्वारा 108 एंबुलेंस वाहन से तत्काल उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल लाया गया । कामदेव नेताम को गंभीर चोट आने के चलते उसे भी बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया ।

सोमवार को फरसगांव पुलिस ने मृतक अनिल सलाम के शव का पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द कर शून्य में मर्ग कायम किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments