नारायणपुर : लापता चार छात्राएं चेन्नई से बरामद
नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ ओरछा में संचालित आदर्श कन्या आश्रम शाला व एकलव्य विदयालय में गत दिनों कक्षा आठवी में अध्ययनरत चार छात्राएं लापता हो गई थी।
इसके बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम बनाकर छात्राओं की तलाश करने के साथ ही आस-पास के थानों के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ एवं दूसरे राज्यों की पुलिस को भी जानकारी दी गई।
परिणाम स्वरूप मंगलवार को आश्रम शालाओं से लापता चारों छात्राएं तमिलनाडू चेन्नई के जिला करूर से बरामद कर ली गई हैं। इसकी पुष्टि नारायणपुर एसडीओपी लोकेश बंसल ने करते हुए बताया कि, पुलिस पार्टी के वापस लौटने के बाद विस्तृत जानकारी मिल पायेगा।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त संजय चंदेल के अनुसार, आश्रम अधीक्षिका को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।