Homeबस्तर संभागनारायणपुरहांदावाड़ा जलप्रपात मे अब सैलानियों का लगा तांता......

हांदावाड़ा जलप्रपात मे अब सैलानियों का लगा तांता……

हांदावाड़ा जलप्रपात मे अब सैलानियों का लगा तांता

नारायणपुर :- बस्तर में नक्सली दहशत कम हुई तो बस्तर के आधा दर्जन से अधिक गुमनाम पर्यटन केंद्रों में सैलानियों की भीड़ उमड ने लगी है इनमें से एक है हांदावाड़ा का जलप्रपात दक्षिण बस्तर के अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित जिस हंदवाड़ा जलप्रपात तक पहुंचने की लोग मात्र कल्पना ही कर पाते थे

उस हाड़ावाडा में अब सैलानियों की तांता लगने लगी है अब यहां प्रतिदिन एक हजार से अधिक सैलानी पहुंच रहे हैं ऊंचाई व चौड़ाई के मामले में तीरथगढ़ जलप्रपात से करीब ढाई गुना ज्यादा बड़े इस जलप्रपात का सौंदर्य देखते ही बनता है हांदावाड़ा पांच जिलों को जोड़ता है !

हांदावाड़ा गांव नारायणपुर जिले की सीमा में स्थित है लेकिन यहां पहुंचने के लिए दंतेवाड़ा जिले के छिदनार के नजदीक इंद्रावती नदी पारकर चेरपाल होते हुए लगभग 18 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है हंदवाड़ा पहुंचने के लिए पहले तुमड़ी गुड़ा में वाहनों को छोड़कर आगे पैदल चलकर जाना पड़ता है !

इसके बाद आप जलप्रपात का नजारा देख सकते हैं इसी हांदावाड़ा जलप्रपात का कॉपी बाहुबली फिल्म में भी लिया गया है इससे ग्रामीणों को भी जलप्रपात आने वाले सैलानियों से आमदनी का जरिया मिल गया है

ग्रामीणों ने खुले में जगह-जगह स्थाई दुकाने लगानी शुरू कर दी है बस्तर IG सुंदर राज पी ने बताया कि यह पूरा इलाका पहले नक्सलवाद के नाम से जाना जाता था लेकिन धीरे-धीरे विकास विश्वास और सुरक्षा को लेकर चल रहे हैं

हांदावाड़ा जलप्रपात देखने आए लोगों से ग्रामीणों की अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है वही रायपुर से जगदलपुर पहुंचे दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि जब वह जगदलपुर घूमने आ रहे थे उनके मन में अलग-अलग ख्याल आ रहे थे मगर बस्तर घूमने के बाद मुझे बहुत ही अच्छा लगा और हांदावाड़ा जलप्रपात ने मेरा मन मोह लिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments