सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना चिंतलनार से 201 वाहिनी कोबरा व जिला बल की संयुक्त पार्टी सर्चिंग में ग्राम रावगुड़ा व आस-पास क्षेत्र में रवाना हुये थे।
अभियान के दौरान ग्राम रावगुड़ा के जंगल क्षेत्र में बुधवार को एक स्थायी वारंटी नक्सली मड़कम बोड्डा पिता मड़कम सुक्का (मिलिशिया सदस्य ) उम्र 30 वर्ष साकिन रावगुड़ा थाना चिंतलनार को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र में 11 जून 2018 को मल्लेवागू नाला के पास सुरक्षाबलों को जान से मारने की नीयत से लगाये गये आईईडी लगाने की घटना में शामिल था। घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध है।