Homeबस्तर संभागसुकमासुकमा : सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम में कम्बल व अन्य सामग्री...

सुकमा : सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम में कम्बल व अन्य सामग्री का किया वितरण….

सुकमा : सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम में कम्बल व अन्य सामग्री का किया वितरण

सुकमा। नक्सल गढ़ कहे जाने वाले जगरगुण्डा में स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 165 बटालियन द्वारा रविवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जरुरतमंद ग्रामिणों के बीच कम्बलों व अन्य सामग्रीयों का वितरण किया गया।

जिसमें जगरगुण्डा, तरलागुडा, मिल्लमपल्ली, अचकट, राजपेन्टा, तौलावर्ती, कोडमेर, विक्रमपल्ली, कुण्डेर तथा उरसंगाल जैसे घुर नक्सल प्रभावित गांवो से भी ग्रामीणों ने स्वस्फूर्त आकर इस आयोजन को सफल बनाया तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 165 बटालियन के साथ अपने विश्वास की सृदृढता का परिचय दिया।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 165 बटालियन का यह निरन्तर प्रयास है कि छत्तीसगढ के इस अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र को सरकार की नीतियों के तहत मुख्यधारा से जोडना है

और जागरुकता व समन्वयता को बढाना है, जिससे स्थानीय ग्रामीण विशेषकर युवाओं को नक्सलवाद के दंश से बाहर निकाला जा सके। वे अपने जीवन को एक सफल दिशा दें सकें।

इसी घ्येय के तहत आज का यह आयोजन एक बहुत बड़ा कदम साबित हुआ है। आयोजन मे शामिल सभी महिलाओं एवं ग्रामीणों को इस ठंड के मौसम में उपलब्ध करवाये गये कम्बल व साथ में दोपहर का भोजन व्यवस्था की सराहना किया।

ग्रामवासियों के अनुरोध पर कमाण्डेंट ने जगरगुंडा ग्राम पंचायतों में सिविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों के विशेष अनुरोध पर खेल-कूद के सामान का भी वितरण किया गया, जिसपर सभी ग्रामीणों ने अपना धन्यवाद प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर 165 बटा. के धनसिंह बिष्ट, द्वितीय कमान अधिकारी, व अन्य अधिकारीगण प्रफुल्ल मेदशीकर सहायक कमाण्डेंट , सुरेन्द्रन एनके. सहायक कमाण्डेंट व अन्य सभी कार्मिको के साथ-साथ प्रभारी जगरगुण्डा पुलिस स्टेशन,

प्राथमिक चिकित्सालय जगरगुण्डा के डाक्टर व कर्मचारी, व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। इस आयोजन को सफल बनाने मे नरेन्द्र दुबे थाना प्रभारी व उनके थाना के कार्मिकों की सक्रिय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: