सुकमा : नक्सली मिलिशिया सदस्य ने पिड़मेल कैम्प में किया आत्मसमर्पण
सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पुनर्वास नीति के तहत नक्सल संगठन में सक्रिय मिलिशिया सदस्य माड़वी गंगा पिता माड़वी भीमा उर्फ माड़वी गनपत निवासी पटेलपारा पिड़मेल,
थाना चिंतागुफा द्वारा शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। इस दौरान नवीन कैम्प पिड़मेल में तोंगपाल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोमेश वर्मा, कंपनी कमांडर अयोध्या सिंह बनाफर एवं सउनि रामुराम नाग एवं 150 वाहिनी सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे।
आत्मसमर्पित नक्सली वर्ष 2016 से नक्सल संगठन से जुड़कर थाना चिंतागुफा क्षेत्र में रोड खोदना, मार्ग अवरुद्ध करना जैसे विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहा है। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधा प्रदाय किया जायेगा।