Homeबस्तर संभागसुकमासुकमा-नृत्य, संगीत व खेलों के साथ जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ...

सुकमा-नृत्य, संगीत व खेलों के साथ जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ समापन……

सुकमा-नृत्य, संगीत व खेलों के साथ जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ समापन

सुकमा। जिले के युवाओं तथा स्कूली बच्चों में लोक कला नृत्य, संगीत और खेलों के प्रति प्रोत्साहन के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव का एक दिवसीय आयोजन कुम्हाररास खेल मैदान में मंगलवार को किया गया।

महोत्सव के समापन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने विजेता खिलाडिय़ों तथा दलों को पारितोषिक प्रदान किया और खेल सहित अन्य विधाओं में संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहन दिया।

युवा महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, वाद विवाद, लोक नृत्य, लोक गायन आदि की प्रतिस्पर्धा दो आयु वर्गों में आयोजित की गई। जिसमें सुकमा, कोंटा और छिन्दगढ़ तीनों विकासखंड से 132 पुरुष एवं 108 महिलाओं सहित कुल 240 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कबड्डी में जहां खिलाड़ियों ने अपनी सूझबूझ और स्फूर्ति का परिचय दिया तो वहीं लोक नृत्य और लोक गायन में पांरपरिक वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्रों सहित अन्य दलों ने बस्तरिया नृत्य, धुरवा नृत्य, धुरवा डंडा नृत्य, कथक आकर्षण का केन्द्र रहे। पांरपरिक परिधानों और आभूषणों में सुसज्जित बालक एवं बालिकाओं ने ढोल की थाप और बांसुरी की धुन पर लयबद्ध नृत्य की प्रस्तुति दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: