Mana Rape Case : बिलासपुर के आरोपी आदित्य गिरफ्तार, फिर DNA की होगी टेस्ट…
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना SOS बाल आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म मामले (Minor rape case in Mana SOS Bal Ashram) में माना पुलिस ने बिलासपुर के युवक को गिरफ्तार किया है.
जेल में बंद आरोपी का बच्चे से DNA मैच नहीं होने के बाद फिर से जांच हुई जिसमें बड़ा खुलासा होने की बात कही जा रही है.

बिलासपुर के सरकंडा बांधवापारा अरविन्द नगर आरोपी आदित्य खांडे (Aditya Khande) पिता महेन्द्र खांडे उम्र 19 वर्ष को माना थाना पुलिस टीम ने गिरफ़्तार किया है.
आरोपी के खिलाफ माना पुलिस ने बलात्कार सहित पास्को एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. नाबालिक के बयान के अनुसार आरोपी आदित्य ने भी शारीरिक संबंध बनाए थे। अब गिरफ्तार आरोपी का पुलिस फिर से DNA टेस्ट करवाएगी।