Google search engine
Homeछत्तीसगढबिलासपुर संभागकिडनैपरों ने युवक को अधमरा कर फेंका, सिम्स में कराया गया भर्ती.....

किडनैपरों ने युवक को अधमरा कर फेंका, सिम्स में कराया गया भर्ती…..

किडनैपरों ने युवक को अधमरा कर फेंका, सिम्स में कराया गया भर्ती

बिलासपुर। बिहार से युवक का कार सवारों ने अपहरण कर चाकू मारा और बिलासपुर के जंगल में लाकर फेंक दिया। होश आने पर वह किसी तरह जंगल से बाहर निकला और फोन कर परिजनों को जानकारी दी।

घायल युवक को सिम्स में भर्ती कराया गया है। उसकी जेब से 3 हजार रुपए गायब थे। अपहरणकर्ता मोबाइल नहीं ले गए। अपहरण के कारणों का पता नहीं चला है।

बिहार के मुज्जफरपुर निवासी समीर खान पिता मोहम्मद फिरोज (17) का मुजफ्फरपुर में ही टायर दुकान है। घर से फोन आया तो शाम करीब 5 बजे दुकान से अपने चचेरे भाईयों के साथ एक किलोमीटर दवा खरीदने दुकान गया।

दुकान से उसके चचेरे भाई छोड़कर वापस आ गए। समीर दवा लेकर घर की ओर पैदल निकला। रास्ते में उसके करीब एक नीले रंग की चारपहिया गाड़ी आकर रुकी। इसमें ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। उनके चेहरों पर नकाब था। उन्होंने समीर को पकड़ा और गाड़ी में बिठा लिया।

चेहरे पर स्प्रे छिड़का फिर उसे कुछ पता नहीं। बुधवार 17 नवंबर की शाम करीब 5 बजे उसे होश आया तो खुद को जंगल में पाया। पेट पर चाकू से वार के निशान थे। जेब से 3 हजार रुपए गायब थे।

मोबाइल जेब पर ही था पर बैटरी नहीं होने से स्विच ऑफ हो गया था। वह किसी तरह जंगल से बाहर निकला और एक दुकान में मोबाइल चार्ज कर अपने संबलपुर में रहने वाला मामा निशांत को फाेन कर घटना की जानकारी दी। मामा ने रायगढ़ के एक परिचित को जानकारी दी।

रायगढ़ वाले ने बिलासपुर के तिफरा के टायर दुकान चलाने वाले कलीम खान को फाेन किया। कलीम खान ने समीर को कॉल उसका लोकेशन पूछा। समीर पटरी के आसपास था।

वह पटरी के किनारे चलते-चलते किसी तरह तोरवा हेमूनगर पहुंचा और लोगों से पूछकर कलीम खान को अपना लोकेशन बताया। कलीम वहां से युवक को लेकर सिम्स पहुंचे। कलीम के अनुसार समीर के गायब होने के बाद उसके घरवालों ने मुजफ्फरपुर के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments