Homeछत्तीसगढबिलासपुर संभागमल्हार में मां डींडेश्वरी की पूजा अर्चना कर जोगी कांग्रेस ने शुरू...

मल्हार में मां डींडेश्वरी की पूजा अर्चना कर जोगी कांग्रेस ने शुरू किया जोगी जन अधिकार पदयात्रा…..

मल्हार में मां डींडेश्वरी की पूजा अर्चना कर जोगी कांग्रेस ने शुरू किया जोगी जन अधिकार पदयात्रा

बिलासपुर/रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में शनिवार को बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के मल्लहार में स्थित प्राचीन मां डींडेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ जोगी जन अधिकार पद यात्रा का शुभारंभ किया गया।

यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। इसके पूर्व अमित जोगी ने केंद्र और राज्य में सत्तासीन दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को घेरते हुए और हमला बोलते हुए कहा कि 19 साल में चेहरा बदला पर चरित्र वहीं है।

उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह की जगह भूपेश मुख्यमंत्री हैं, पर जिस तरह 15 साल तक भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा किया और लूटा अब कांग्रेस ने भी चार साल में जनता के साथ वादाखिलाफी किया है।

ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसको इन्होंने ठगा नहीं। पहले मीठे लबरा दारू वाले बाबा ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया अब ठगेश कका ठगने का काम कर रहे हैं।

चार साल में कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। धान खरीद के नाम में नकली खाद बीज, बारदाना में लूट किया, कमीशनखोरी के रिकार्ड तोड़ दिए, रिश्वत खोरी चरम पर है। बेरोजगारी, महंगाई, महिला अपराध में बढ़ोतरी हुई है,

शराबबंदी के नाम पर धोखा, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर धोखा, बुजुर्गों की सामाजिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी नहीं किया। बिजली बिल में हाॅफ के नाम पर धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता हताश और निराश हो चुकी है। छत्तीसगढ़ की जनता अब दिल्ली से संचालित होने वाली राष्ट्रीय दल कांग्रेस को 2023-2024 में छुट्टी करेगी।

इस दौरान अमित जोगी भावुक हुए कहा कि जो लोग यह सोच रहे है कि मेरे पिता अजीत जोगी के मरने के बाद जोगी पार्टी खत्म हो गई है वे लोग यह मत भूले जोगी अभी भी जिंदा हैं जोगी पार्टी अपने दम पर चुनाव लडे़गी और स्व अजीत जोगी के सपने को पूरा करेगी।

उन्होंने पत्नी ऋचा जोगी के विरुद्ध हुए अपराध पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऋचा जोगी कोई अपराधी नहीं पर उसका एक ही अपराध है कि वह स्व. अजीत जोगी की बहु है।

इसलिए उसके खिलाफ एफआईआर किया गया और उसे झूठा फंसाया गया है। कार्यक्रम को ऋचा जोगी, गीतांजलि पटेल, महेश देवांगन, संतोष गुप्ता ने भी संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: