Homeछत्तीसगढबिलासपुर संभागबिलासपुर-अवैध रूप से भण्डारित 28 टन यूरिया बरामद......

बिलासपुर-अवैध रूप से भण्डारित 28 टन यूरिया बरामद……

बिलासपुर-अवैध रूप से भण्डारित 28 टन यूरिया बरामद

बिलासपुर। कृषि विभाग द्वारा तखतपुर विकासखण्ड के गनियारी में संचालित दो खाद दुकानों में भण्डारित 27.72 मीटरिक टन यूरिया खाद को मंगलवार को जब्त कर इसके विक्रय पर रोक लगा दी गई है। स्रोत प्रमाण पत्र नहीं होने के बावजूद दुकानदारों द्वारा इस खाद की बिक्री की जा रही थी।

उप संचालक कृषि के निर्देश पर गनियारी में संचालित मेसर्स दानी कृषि परामर्श केंद्र एवं मेसर्स लवकेश खाद भण्डार का उर्वरक निरीक्षकों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बी व्ही एफ सी एल कम्पनी की यूरिया बगैर स्रोत प्रमाण पत्र के बेची जा रही थी। मेसर्स दानी कृषि परामर्श केन्द्र में 10.35 मीट्रिक टन एवं लवकेश खाद भण्डार में 17.37 मीट्रिक टन यूरिया का अवैध स्टॉक दुकानों में पाया गया।

उल्लेखनीय है कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अनुसार किसी भी खाद विक्रेता स्रोत प्रमाण पत्र के बगैर खाद बेचने की अनुमति नहीं है। फुटकर खाद विक्रेता को थोक विक्रेता से स्रोत प्रमाण पत्र प्राप्त कर और इसे प्राधिकृत अधिकारी के अनुमोदन उपरांत ही वह खाद बेच सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments