बाइक सवार भाई बहन को ट्रेलर ने मारी ठोकर, मौके पर मौत
बिलासपुर । ट्रेलर ने बाइक सवार भाई बहन को ठोकर मारी जिससे उनकी मौत हो गई। मोटर साइकिल के पीछे बैठी बहन की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची सीपत पुलिस जांच में जुट गई है। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा मेन रोड की घटना है मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम ग्राम गतौरा तरफ से सीपत फरहदा तरफ जा रहे मोटर साइकिल सवार चालक भाई संजय थनवार उसकी बहन राजेश्वरी अपने गांव फरहदा पंचायत भवन के पास पहुंची.
पीछे गतौरा तरफ से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से उनकी बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक चला रहा संजय दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पीछे बैठी राजेश्वरी की ट्रेलर के चक्के के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।वहीं
दुर्घटनाकारित ट्रेलर घटनाकर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने नाकेबंदी कर चालक सहित पकड़ लिया . घायल भाई की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है.
इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने बिलासपुर सीपत मार्ग में अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।