न्यायधानी में लूटकांड का पर्दाफाश : 7 लुटेरों ने लूटा था 13 लाख 68 हजार, 6 गिरफ्तार और एक फरार, पिस्टल समेत धारदार हथियार जब्त…
बिलासपुर। विद्युत ऑफिस में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 1 आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
घटना में प्रयुक्त औजार, नकली पिस्टल समेत लूट की 13 लाख 68 हजार रुपये में से 11 लाख 68 हजार रुपये बरामद कर लिया गया है. सोमवार की शाम आरोपियों ने दयालबंद स्थित विद्युत विभाग के ATP कार्यालय को अपना निशाना बनाया था.
चाकू की नोंक पर 13 लाख 33 हजार लेकर नकाबपोश बदमाश ले उड़े थे. 24 घंटे के भीतर में बिलासपुर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में आरोपी के नाम पिंटू यादव, विक्की सिंह,मंगल सिंह,राजा गोड,शुभम बेस सही एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि दयालबंद में सीएसईबी का सहायक अभियंता कार्यालय है, जहां बिजली बिल कलेक्शन का काम होता है. विभाग ने यहां बिजली बिल जमा करने के लिए एटीपी (ऑल टाइम पेमेंट) मशीन लगाया है.
सोमवार देर शाम एटीपी ऑपरेटर विरेंद्र सोनवानी एटीपी मशीन में कलेक्ट हुए पैसे की काउंटिंग कर रहा था, इसी दौरान 4 अज्ञात हथियार बंद नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने स्प्रे छिड़ककर विरेंद्र को बेहोश कर दिया. इसके बाद नकाबपोश 13 लाख 33 हजार कैश लेकर फरार हो गए थे.