Google search engine
Homeबिलासपुर संभागजांजगीर-चंपाजांजगीर : अपर कलेक्टर एवं उप संचालक कृषि हरी झण्डी दिखा कर...

जांजगीर : अपर कलेक्टर एवं उप संचालक कृषि हरी झण्डी दिखा कर किया बीमा रथ रवाना…..

जांजगीर : अपर कलेक्टर एवं उप संचालक कृषि हरी झण्डी दिखा कर किया बीमा रथ रवाना

कोरबा/ जांजगीर-चांपा। कृषि विभाग जांजगीर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी वर्ष 2022-23 के बेहतर एवं सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु

व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये बीमा क्रियान्वक कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से बीमा रथ का संचालन किया गया है।

अपर कलेक्टर एसपी वैद्य एवं उप संचालक कृषि एमडी मानकर ने गुरुवार को कलेक्टर परिसर में बीमा रथ को हरी झण्डी दिखा कर प्रचार-प्रसार हेतु कार्यालय कलेक्टर परिसर जांजगीर से रवाना किया।

इस अवसर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ललित कुमार राठौर एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि संजीव साहू चरण प्रधान एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। बीमा रथ द्वारा ग्रामों में किसानों के मध्य जा कर इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष जिला के किसानों के फसल बीमा के लिये शासन द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड कम्पनी अनुबंध किया गया है,

बीमा की इकाई ग्राम स्तर निधारित की गई है। बीमा इकाई में अधिसूचित फसल का रकबा 10 हेक्टेयर या उससे अधिक होने पर उक्त फसल को संबंधित बीमा इकाई में अधिसूचित किया गया है।

जिला जांजगीर-चाम्पा में रबी में मुख्य अधिसूचित फसल गेंहू सिंचित निर्धारित है। गेंहू सिंचित फसल के बीमा के लिये बीमित राशि 25 हजार प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत 375 रुपये हेक्टेयर, कृषक अंश निर्धारित किया गया है।

इस योजना में ऋणी कृषक (भूधारक एवं बटाईदार) एवं गैर ऋणी कृषक (भू-धारक एवं बटाईदार) कृषकों बीमा आवरण में सम्मिलित होने की पात्रता है।

ऐसे सभी कृषक जिनका मौसम खरीफ वर्ष 2022-23 में ऋणी कृषकों के लिये यह योजना स्वैच्छिक है। ऋणी कृषकों के लिये अधिसूचित फसल के लिये वित्तीय संस्थानों में मौसमी कृषि ऋण की सीमा कृषकों के बीमा आवेदन / प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि के एक सप्ताह पूर्व निर्धारित प्रारूप में बीमा नहीं कराने के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है। बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है।

जिला जांजगीर-चाम्पा में खरीफ वर्ष 2021 में 40651 ऋणी कृषक एवं 574 अऋणी कृषक कुल 41 हजार 125 कृषकों द्वारा 52 हजार 681.64 हेक्टेयर में बीमा कराया गया।

कृषकों द्वारा 506.955 लाख रुपये कृषक अंश जमा किया गया। वर्ष 2021-22 में 15435 कृषकों को कुल 866.242 लाख रुपये दावा भुगतान क्रियान्वयक बीमा कम्पनी द्वारा प्रदाय की गई।

रबी वर्ष 2021 में 6 ऋणी कृषक एवं 55 अऋणी कृषक कुल 61 कृषकों द्वारा 30.92 हेक्टेयर में बीमा कराया गया कृषकों द्वारा 0.918 लाख रुपये कृषक अंश जमा किया गया। वर्ष 2021-22 में 11 कृषकों को कुल 0.00238 लाख रुपये दावा भुगतान क्रियान्वयक बीमा कम्पनी द्वारा प्रदाय की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments