Homeबिलासपुर संभागजांजगीर-चंपाजांजगीर : नहर पुल चौड़ीकरण के कार्यों का औचक निरीक्षण......

जांजगीर : नहर पुल चौड़ीकरण के कार्यों का औचक निरीक्षण……

जांजगीर : नहर पुल चौड़ीकरण के कार्यों का औचक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा। चाम्पा से जांजगीर जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले नहर पुल को भला कौन नहीं जानता ? आमजनों के परेशानी का सबब, इस पुल में आये दिन लोग जाम में फंस जाते हैं।

नहर पुल के चारों तरफ मार्ग होने से आवागमन की यह परेशानी विगत कई सालों से है, जो जांजगीर में रहने वाले और इस पुल से होकर गुजरने वाले सभी लोगों को भुगतना पड़ता है।

When the collector got down with the car in the canal

जिले में पदस्थ होने के पश्चात कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा भी कई बार पुलिये के उपर जाम में फंसे। इस पुलिये पर विगत दो माह से नजर रखे जिले के कलेक्टर सिन्हा आज दोपहर अचानक नहर का पैदल निरीक्षण किए।

उन्होंने कार से उतरकर पैदल चलते हुए एसडीएम के साथ नहर पुल चौड़ीकरण के कार्यों को न सिर्फ नजदीक और बारीकी से देखा,

When the collector got down with the car in the canal

अपितु मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को 15 जनवरी तक गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि रबी फसल के लिए जिले में नहरों से पानी छोड़ा जा सकें।

जिला खनिज मद से स्वीकृत चाम्पा-जांजगीर मुख्य मार्ग के नहर पुल को चौड़ा होने से जिले के आमनागरिकों की एक बड़ी समस्या का निराकरण हो जाएगा। पुल के दोनों तरफ 5-5 मीटर चौड़ाई बढ़ने से उन्हें जाम में फंसना नहीं पड़ेगा।

कलेक्टर के निर्देश पर पुल के चौड़ीकरण कार्य के लिए लगभग 78 लाख रूप्ये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। चूंकि 15 जनवरी 2023 से नहर के माध्यम से किसानों के खेतों तक रबी फसलों के लिए पानी की आपूर्ति की जानी है,

ऐसे में नहर पुल चौड़ीकरण कार्य में अनावश्यक विलंब न हो, और गुणवत्ता के साथ कार्य हो, इस बात का ध्यान रखने और मॉनीटरिंग के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: