Google search engine
Homeबिलासपुर संभागकोरबापानी का स्रोत तलाशते रानी झरना पिकनिक स्पॉट में फंसे युवक, रातभर...

पानी का स्रोत तलाशते रानी झरना पिकनिक स्पॉट में फंसे युवक, रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित निकाला…

पानी का स्रोत तलाशते रानी झरना पिकनिक स्पॉट में फंसे युवक, रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित निकाला…

कोरबा। पिकनिक मनाने के लिए रानी झरना गए चार युवक पहाड़ में फंस गए. इसकी सूचना पर रात ढाई बजे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए चारों को सुरक्षित नीचे उतारा गया. मौत के मुहाने से वापस लौटे युवकों ने दूसरों से ऐसी गुस्ताखी नहीं करने की अपील की है.

कोरबा शहर से लगभग 35 किमी दूर स्थित जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रानीझरना से हैरान करने वाली घटना सामने आई. दर्रीथाना क्षेत्रांतर्गत प्रगतिनगर के रहने वाले 24 वर्षीय सोमत सिंह,

21 वर्षीय खिलन कुमार मांझी, 23 वर्षीय सन्नी कुमार और 22 वर्षीय श्याम कुमार पिकनिक मनाने पहुंचे थे. रानीझरना में नहाने-घूमने के बाद झरने का स्रोत तलाशने की ख्वाहिश लेकर पहाड़ पर चढ़ गए.

लेकिन पानी की स्रोत की तलाश करते-करते कब सूरज ढल गया पता ही नहीं चला. वापसी करने की सोची तो पाया कि वे फंस गए हैं, जहां से उन्हें नीचे उतरने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था.

मोबाइल की तेजी से घट रही बैटरी के बीच किसी तरह से उन्होंने डॉयल 112 को रेस्क्यू को फोन किया. डॉयल 112 से इस पूरे वाकये की जानकारी देते हुए आरसीआरएस संस्था से रेस्क्यू का आग्रह किया गया.

आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव और उनके साथियों ने रात में मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, और पहाड़ पर चढ़कर युवकों की तलाश कर सुबह तक

उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. मौत के मुहाने से लौटे युवकों ने सुरक्षित पहाड़ से उतरने के बाद संस्था का धन्यवाद दिया. साथ ही दूसरों से अपील की कि वे कोई ऐसा काम न करें, जिससे जान जोखिम में पड़ जाए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments