Homeबिलासपुर संभागकोरबाकोरबा : हाई स्कूल उरता में हुआ निजात, साइबर जागरुकता एवं यातायात...

कोरबा : हाई स्कूल उरता में हुआ निजात, साइबर जागरुकता एवं यातायात संबंधित कार्यक्रम…..

कोरबा : हाई स्कूल उरता में हुआ निजात, साइबर जागरुकता एवं यातायात संबंधित कार्यक्रम

कोरबा। कोरबा पाली पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत पाली थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में शुक्रवार को ग्राम पंचायत उरता के हाई स्कूल पहुंच निजात अभियान के तहत विशेष जागरुकता लाने हेतु अभियान का सफल आयोजन किया गया।

Nizat, cyber awareness, and traffic related programs

थाना प्रभारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, नशामुक्ति, यातायात, सिविल सेवा कैरियर कॉउंसलिंग संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण व जीवनोपयोगी जानकारी प्रदान की गई।

थाना प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम के बारे में बताया गया कि किस तरह से मोबाइल व सोशल मीडिया का उपयोग करें, जिससे हम बैंकिंग फ्रॉड, अनावश्यक वीडियो, फ़ोटो, फ़ाइल सेंड करने संबंधी अपराध से मुक्त रहें।

यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप हेलमेट की उपयोगिता ,नाबालिग छात्र छात्राएं बिना लाइसेंस के दुपहिया चारपहिया वाहन न चलाने का आह्वान किये। एवं उन्होंने न नशा करेंगे, न नशा करने देंगे।

साथ ही उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी कैसे करें व शिक्षकों के अहमियत पर सारगर्भित ज्ञान देते हुए मार्ग प्रशस्त किये कि कैसे हम गुरु का आज्ञाकारी व अनुशासित रहकर एक उच्चतम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं और अपने समाज व राष्ट्र का नाम पूरे विश्वपटल पर सोभायमान कर सकते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजमहल निर्मलकर, आरडी पटेल (वरि.व्याख्याता), जीएल डिकसेना (वरि.व्याख्याता), पूनम परोहा (व्याख्याता), सविता राठौर (व्याख्याता) बृजेशतंवर आरक्षक सुरेंद्रअंचल (शिक्षक) छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन व संचालन (व्याख्याता रसायन) राजेश नवरंग के द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: