कोरबा जिले का गौरव : दीपक कुमार गोस्वामी ने वेटरन स्पोर्ट्स में जीता स्वर्ण एवं रजत….
कोरबा। कोरबा जिले के वरिष्ट अनुभवी टेबल टेनिस व बैडमिंटन खिलाड़ी दीपक कुमार गोस्वामी ने वेटरन स्पोर्ट्स एन्ड गेम्स एशोसिएशन नासिक द्वारा आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय वेटरन स्पोर्ट्स एन्ड गेम्स चौंपियनशिप में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए
बैडमिंटन पुरुष मरीन गोल्ड तथा टेबल टेनिस में रजत पदक जीतकर पूरे कोरबा जिले का नाम रोशन किया है। दीपक कुमार गोस्वामी इसके पूर्व भी राष्ट्रीयस्तर के खेलों में अनेक पदक जीत चुके हैं।
ज्ञातव्य हो कि नासिक में खेल महाकुंभ आयोजन किया गया, जिसमें बैडमिंटन एकल में स्वर्ण पदक और टेबल टेनिस में रजत पदक हासिल किया।
बैडमिंटन युगल में कोरबा के दीपक कुमार गोस्वामी और रायपुर के खडग बहादुर की टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मैच छत्तीगसढ़ और महाराष्ट्र के बीच हुआ था।
टेबल टेनिस में भी गोस्वामी ने स्वर्ण पदक जीता। टेबल टेनिस युगल में छत्तीसगढ़ को रजत पदक हासिल हुआ। ज्ञातव्य हो कि गोस्वामी 70 पार कर चुके हैं लेकिन उनका जोश आज भी जवानों जैसा है।