Homeबिलासपुर संभागकोरबाकोरबा : डायल 112 के स्टॉफ को दी गई स्नैक रेस्क्यू की...

कोरबा : डायल 112 के स्टॉफ को दी गई स्नैक रेस्क्यू की ट्रेनिंग, सापों के प्रकार व काटने पर बचाव के तरीके बताए…..

कोरबा : डायल 112 के स्टॉफ को दी गई स्नैक रेस्क्यू की ट्रेनिंग, सापों के प्रकार व काटने पर बचाव के तरीके बताए

कोरबा। रक्षित केंद्र कोरबा में रविवार को जिले में कार्यरत डायल 112 के चालक एवं पुलिस स्टॉफ को स्नैक रेस्क्यू की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान ट्रेनर जितेंद्र सारथी ने बताया कि कोई भी साँप खुद से नहीं

बल्कि अपने बचाव में किसी व्यक्ति पर हमला करता है। इसलिए जब किसी के घर में साँप निकले तो उसे लाठी डंडे से मारकर भगाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। बल्कि इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम या डायल 112 टीम को दें।

मालूम हो कि वनांचल होने के कारण कोरबा जिले में घरों में सांप निकलता रहता है। डायल 112 के जरिये पुलिस को इस संबंध में कॉल्स आते हैं।

Training of snack rescue given to staff of Dial 112

इसी को ध्यान में रखकर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने डायल 112 के स्टॉफ के लिए स्नेक रेस्क्यू ट्रेनिंग का आयोजन किया।

Training of snack rescue given to staff of Dial 112

ट्रेनिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी शामिल हुए। इस मौके पर डायल 112 के स्टाॅफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डायल 112 की टीम क्विक रेस्पांस टीम है। उनको ट्रेनिंग मिलने के बाद स्नेक रेस्क्यू के मामले भी हम अधिक से अधिक लोगों की मदद कर पाएंगे।

Training of snack rescue given to staff of Dial 112

सांप कांटे तो तुंरत आसपास के जगह को बांधे

जितेंद्र सारथी ने बताया कि यदि किसी को सांप काट ले तो तुरंत काटे वाले जगह के आसपास को कसकर बांध लें और तुरंत हॉस्पिटल ले जाये। कई बार झाड़फूंक के चक्कर में मरीज की जान चली जाती है।

Training of snack rescue given to staff of Dial 112

उन्होंने डायल 112 की टीम को सांप पकड़ने का डेमो दिया। डेमो के अनुसार स्टॉफ ने सांप पकड़कर अपना झिझक दूर किया। इस मौके पर रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप एवं सभी स्टाॅफ शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: