कोरबा : निजात अभियान के तहत विद्यार्थियों में चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम
कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत ग्राम रामपुर के हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 दिवसीय शिविर स्थल शास. हाई स्कूल पीडिया में सोमवार को विद्यार्थियों एवं स्टाॅफ को निजात अभियान के अंतर्गत जागरूक किया गया।

लोगो को अवैध नशे के दुष्प्रभाव के साथ सायबर अपराध से बचाव के उपाय, हमर बेटी हमर मान, नशा के खिलाफ जागरुकता अभियान, अभिव्यक्ति ऐप, गुड़ टच बेड टच के बारे में,
एवं यातायात से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम रामपुर के हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 दिवसीय शिविर स्थल शास हाई स्कूल पीडिया में विद्यार्थियों एवं स्टाॅफ उपस्थिति थे। कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।