Google search engine
Homeबिलासपुर संभागकोरबाकोरबा : जिले के गौठानों में पांच हजार क्विंटल से अधिक पैरा...

कोरबा : जिले के गौठानों में पांच हजार क्विंटल से अधिक पैरा संग्रहण

कोरबा : जिले के गौठानों में पांच हजार क्विंटल से अधिक पैरा संग्रहण

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार जिले के गौठानों में मवेशियों के चारे के लिए पैरा दान किया जा रहा है। आगामी मई जून माह तक गौठानों में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा संग्रहित करने के लिए जिला में पैरादान अभियान चलाया जा रहा है।

So far five thousand 106 quintals of Para has been collected

जिसके तहत अब तक जिले के 204 गौठानों में पैरादान करके पांच हजार 106 क्विंटल पैरा संग्रहण किया गया है। गौठानों में पैरा का व्यवस्थित एवं सुरक्षित भंडारण किया जा रहा है।

So far five thousand 106 quintals of Para has been collected

कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में पैरादान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पैरादान हेतु किसानों को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मैदानी अमले द्वारा लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

गांव में पैरादान हेतु दीवार लेखन, मुनादी कराई जा रही है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा पैरादान हेतु किसान भाइयों से अपील की जा रही है।

धान खरीदी केंद्रों पर वृहद स्तर पर बड़े किसानों द्वारा पैरादान हेतु सहमति पत्र भरे जा रहे हैं। गोठानो में स्व सहायता समूह की महिलाएं, किसानों द्वारा बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली आदि के माध्यम से पैरादान किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments