जांजगीर : मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से 26 शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित
कोरबा /जांजगीर चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जांजगीर के सभागार में बुधवार को जिले के 26 शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता यशवंत चंद्रा थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम के द्वारा की गई। नगरपालिका अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
मंच से 15 सहायक शिक्षकों को शिक्षा दूत, तीन शिक्षकों को ज्ञानदीप तथा आठ प्रधान पाठकों को उत्कृष्ट प्रधान पाठक का सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता यशवंत चंद्रा ने कहा कि शिक्षक समाज में सदैव सम्मान का पात्र होते हैं, वे समाज को राह दिखाते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के साथ सद्भावपूर्वक व्यवहार करे ताकि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की रचना कर सकें।
उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले गुरुजनों से अपेक्षा है कि वे जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थी तैयार करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम ने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सबको मिलजुल कर काम करना होगा तथा शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाना होगा
उन्होंने सम्मानित होने वाले शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पहले मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
छत्तीसगढ़ राजगीत की प्रस्तुति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्राओं ने की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दीपक यादव ने किया तथा आभार ज्ञापन जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेम लाल पांडे ने की।
समारोह में शिक्षा दूत सम्मान के रूप में 5000 के चेक श्रीफल ,शाल प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 1000 की राशि, प्रशस्ति पत्र मोमेंटो, शाल सहित उत्कृष्ट प्रधान पाठक प्राथमिक शाला का सम्मान प्रदान किया गया। मंचस्थ अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में सेजेस प्राचार्य डॉ. सुहासिनी शर्मा, बीईओ नवागढ़ विजय लहरे, बीईओ अकलतरा धृतलहरे, बीईओ बम्हनीडीह महेंद्र दीवान ,व्याख्याता दिनेश चतुर्वेदी खंड लिपिक पंकज राठौर सहित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।