Homeबिलासपुर संभागकोरबाजांजगीर : कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण करने...

जांजगीर : कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण करने पर की गई कार्रवाई…..

जांजगीर : कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण करने पर की गई कार्रवाई

कोरबा/ जांजगीर-चांपा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिले में समर्थन मूल्य पर एक नवंबर से धान खरीद की शुरुआत हो गई है।

कलेक्टर ने जिले के वास्तविक किसानों से समर्थन मूल्य पर व्यवस्थित ढंग से धान खरीद कार्य करने तथा अवैध धान परिवहन और कोचियों- बिचौलियों द्वारा अवैध भंडारण की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए मंडी अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Action taken on illegal storage of paddy in the

इसी क्रम में शुक्रवार को तहसील जांजगीर अंतर्गत ग्राम जर्वे में मणीशंकर यादव के मकान से लगभग 1100 कट्टी व खुला धान चार सौ क्विंटल से अधिक धान एवं पीडीएस चावल लगभग 180 कट्टी जब्त किया गया है।

Action taken on illegal storage of paddy in the

जूट का 1500 खाली बारदाना प्लास्टिक बारदाना 200 मौके पर बरामद किया गया। मणीशंकर यादव द्वारा मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

इसमें मंडी अधिनियम के तहत् कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में नायब तहसीलदार जांजगीर, सीता शुक्ला राजस्व निरीक्षक जांजगीर अशोक साहू हल्का पटवारी समरजीत राज, अंकित साहू पटवारी हल्का नंबर 21, मंडी निरीक्षक डौली बघेल के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: