Google search engine
Homeबिलासपुर संभागकोरबाकोरबा : रायपुर में आयोजित होगी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता.....

कोरबा : रायपुर में आयोजित होगी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता…..

कोरबा : रायपुर में आयोजित होगी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता

कोरबा। राजधानी रायपुर में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता मेयर कप का आयोजन 16 दिसम्बर से किया जाएगा, इसमें प्रदेश के 14 नगर निगमों की मेयर इलेवन एवं कमिश्नर इलेवन टीमें भाग लेगी।

मंगलवार को टी.पी.नगर कोरबा स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में महापौर राजकिशोर प्रसाद की उपस्थिति में दोनों टीम के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई।चयन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात टीमें गठित कर प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु राजधानी रायपुर भेजी जाएगी।

नगर पालिक निगम रायपुर की मेजबानी में छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों के मध्य 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक नेताजी सुभाष स्टेडियम मोतीबाग रायपुर में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का रात्रिकालीन आयोजन किया जाएगा।

प्रदेश के प्रत्येक नगर निगम से 02 टीमें मेयर इलेवन एवं कश्मिनर इलेवन इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। इन टीमों में शामिल खिलाड़ियों का निगम का पार्षद, एल्डरमेन व अधिकारी कर्मचारी होना आवश्यक है।

टी.पी.नगर कोरबा स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में महापौर राजकिशोर प्रसाद की उपस्थिति में खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ ही सभापति श्यामसुंदर सोनी,

अपर आयुक्त खजांची कुम्हार मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, रोपा तिर्की, फूलचंद सोनवानी, प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, अमरजीत सिंह, रवि चंदेल, दिनेश सोनी, रामगोपाल यादव आदि के साथ अन्य पार्षदगण उपस्थित थे।

इन निकायों की टीमें लेंगी भाग – छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों से 02-02 टीमें मेयर इलेवन एवं कमिश्नर इलेवन इन प्रतियोगिता में शामिल होंगी। राजधानी रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर, बीरगांव,

धमतरी, भिलाई, राजनांदगांव, दुर्ग, जगदलपुर, कोरबा, रिसाली, चिरमिरी, रायगढ़, अंबिकापुर तथा चरौंदा आदि नगर निगमों की टीमें मेयर कप में भाग लेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments