Homeबिलासपुर संभागरायगढ़मोबाइल सप्लायर से लूट, नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार.....

मोबाइल सप्लायर से लूट, नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार…..

रायगढ़। आज थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा कुनकुनी वेदान्ता कोल वासरी मेन रोड में मोबाईल सप्लायर से नकद रूपये, मोबाइल चार्जर, एयर फोन की लूटपाट करने वाले चार अज्ञात लूटेरों को घटना के 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया गया है।

आरोपियों से खरसिया पुलिस ने नकद रकम ₹3,000 रूपये, मोबाइल चार्जर, एयर फोन और आरोपियों की सोल्ड HF DELUXE काला सिल्वर रंग मोटर सायकल बरामद किया गया है,

आरोपियों को लूटपाट के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपियों में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक है जिसे बाल किशोर न्यायालय रायगढ़ में पेश किया गया है।

जानकारी के मुताबिक ढिमरापुर चौक रायगढ़ के फ्रेन्डस कालोनी में रहने वाला पाचाराम देवासी (22 साल) दूकानों में मोबाईल सप्लाई करता है ।

पाचाराम देवासी कल दोपहर थाना खरसिया आकर थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम को बताया कि दिनांक 07/11/2022 को खरसिया के 03-04 मोबाईल दुकान में समान बिक्री का पैसा कलेक्शन करके मोटर सायकल से दोपहर करीब 02:30 बजे वापस रायगढ़ जाते

समय कुनकुनी वेदान्ता कोल वासरी के मेन रोड़ में एक काला सिलवर रंग का मोटर सायकल HF- डिलक्स सोल्ड मे सवार 04 व्यक्ति खरसिया तरफ से आये और इसके मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक 1219 के आगे आकर रोक दिये उसमें से एक लड़का मोटर सायकल की चाबी निकाल लिया

और इसी के रूमाल से इसके दोनों हाथों को पीछे से बांध कर जेब में रखा 9,500 रूपये तथा बेग में रखा मोबाईल चार्जर व एयर फोन को छिनकर चोरों अपने मोटरसायकल में बैठ कर खरसिया तरफ भाग गये ।

थाना प्रभारी खरसिया अज्ञात आरोपियों पर लूट का अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, एएसपी संजय महादेवा, एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय को अवगत कराया गया

जिनके दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल जाकर वारदात समय के फुटेज चेक किये और आसपास के लोगों से जानकारी लिये जिनमें चंदनतालाब पार खरसिया के लड़कों को घटना दिनांक को संदिग्ध घूमते देखना बताये ।

पुलिस टीम छापेमारी कर संदेही कबीर दास महंत उर्फ अमो, सचिन महंत उर्फ मुंडा, देव जलतारे उर्फ लिंबू और उनके एक साथी किशोर बालक को हिरासत में लिया गया

जिनसे कड़ी पूछताछ में चारों हाइवे पर कुनकुनी वेदान्ता कोल वासरी के मेन रोड़ में एक युवक (पाचाराम देवासी) से 9,500 रूपये तथा मोबाइल चार्जर, एयर फोन की लूट करना बताये

जिनके मेमोरंडम पर 3,000 रूपए, मोबाइल चार्जर, एयर फोन और आरोपियों की सोल्ड मोटर सायकल बरामद किया गया है ।

घटना कारित करने वाले आरोपी

(1) कबीर दास महंत उर्फ अमो पिता बुद्धू दास उम्र 21 वर्ष

(2) सचिन महंत उर्फ मुंडा पिता संजय महंत उम्र 18 वर्ष

(3) देव जलतारे उर्फ लिंबू पिता हेमंत जलतारे उम्र 18 वर्ष तीनों निवासी चंदन तालाब पार खरसिया

(4) विधि के साथ संघर्षरत बालक को लूट के अपराध में सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

लूटपाट मामले में माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, मुकेश यादव, सत्या सिदार की अहम भूमिका रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: