Google search engine
Homeदुर्ग-संभागदुर्गदुर्ग : पुलिस वालों ने चोर से जब्त जेवर खुद रख लिए,...

दुर्ग : पुलिस वालों ने चोर से जब्त जेवर खुद रख लिए, सामान वापस दिलाने एसपी से गुहार…..

दुर्ग : पुलिस वालों ने चोर से जब्त जेवर खुद रख लिए, सामान वापस दिलाने एसपी से गुहार

दुर्ग। शहर के एक ब्यूटी पार्लर में हुई चोरी में आरोपित से जब्त कुछ जेवरात पुलिस वालों को पसंद आया तो उन्होंने जब्ती पत्रक में गोलमाल कर उसे अपने पास रख लिया है।

यह खुला आरोप लगाते हुए स्वयं आरोपित ने विडियो जारी कर पुलिस की इस आदत को सार्वजनिक कर दिया है। पुलिस की इस मनमाना कार्रवाई से परेशान ब्यूटी पार्लर संचालिका ने एसपी को आवेदन देकर जब्त सभी जेवर उसे पुलिसवालों से वापस दिलाने की मांग की है।

भिलाई के ब्यूटी पार्लर में हुई चोरी के मामले में एक चौकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पार्लर की संचालिका बजरंग नगर निवासी नेहा यादव ने चोरी में आरोपित से जब्त अपना पूरा सामान पुलिस वालों से दिलवाने के लिए एसपी से गुहार लगाई।

उसने एसपी को बताया कि पुलिस ने उसे आधा सामान दिया है जबकि चोरी करने वाला बता रहा है कि पुलिस ने उससे पूरा सामान जब्त किया है।

आपको बता दें कि नेहा के ब्यूटी पार्लर में चोरी करने वाला आरोपित उसी के मोहल्ले का देवेंद्र धोबी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इस बीच जब्त सामान पुलिस ने नेहा को सौंप दिया। जब आरोपित देवेंद्र जमानत पर जेल से छूट गया तो नेहा उसके घर गई और चोरी का बाकी जेवर मांगा। चोरी के आरोपित से पूछा कि,

उसका सोने-चांदी का पूरा सामान कहां है ? आरोपित देवेंद्र ने बताया कि, उसने चोरी का पूरा सामान क्राइम ब्रांच के आरक्षक जावेद और खुर्रम बख्श को दे दिया था। उसके पास अब कोई सामान नहीं है।

आरोपित से यह जानकारी मिलने के बाद नेहा सीधे एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के पास गई और पूरा सामान दिलवाने का आग्रह किया। उसने एक आवेदन के साथ आरोपित से हुई बातचीत का एक वीडियो भी सौंपा है।

इसमें आरोपित देवेन्द्र धोबी बता रहा है कि उसने सुबह 5 बजे नेहा के ब्यूटी पार्लर में चोरी की थी। उसके सोने का मंगलसूत्र, ईयर रिंग, अंगूठी और आर्टिफिशियल पायल भी चुराया था।

पूरा सामान आरक्षक जावेद खान और खुर्रम बक्श को दे दिया था। आठ हजार रुपये में अंगूठी को बेचा था, वह रुपये भी इन दोनों पुलिस वालों ने ले लिया था। उसने तालाब में कहीं कुछ भी नहीं फेंका। वह वीडियो में पुलिस से निवेदन कर रहा है कि, हमारी पड़ोसी नेहा दीदी का पूरा सामान दिलाया जाए।

पीड़ित नेहा ने बताया कि, 24 जुलाई 2022 को उसके पार्लर में चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट थाना दुर्ग में उसने की थी। क्राइम ब्रांच ने आरोपित को पकड़ा और उसे थाना दुर्ग लाया।

मुझे भी फोन कर थाना दुर्ग बुलाया गया। थाना में आरोपित देवेंद्र धोबी ने मेरे व पुलिस वालों के सामने चोरी करना कबूल किया तथा चोरी में सोने का दो कान का इयरिंग, अंगूठी को एक डिब्बे में उसने अपनी बहन के घर रखना बताया तथा एक अंगूठी को किसी गोलू नाम के व्यक्ति के पास बेचना बताया था।

पुलिस थाना दुर्ग के द्वारा उपरोक्त सामान के संबंध में कोई जांच नहीं की गयी, बाद में पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जबकि आरोपित देवेंद्र बता रहा कि सभी जेवर उसे साथ ले जाकर पुलिस वालों ने रुपये समेत जब्त किए थे।

अब मामले की जांच सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर कर रहे हैं। रविवार को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, मैं आरोपित और पीड़िता को बुलाकर आमने-सामने पूछताछ करूंगा।

उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। अगर सामान जब्त हुआ और उसे जब्ती पत्रक में नहीं अटैच किया गया तो जांच बाद दोषी लोगों पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments