राज्योत्सव के वीआईपी डाइनिंग में अव्यवस्था, प्लेट-कटोरियों में खाने को मजबूर हुए मेहमान, बिना खाए लौटे कई मंडल-आयोग अध्यक्ष, सुनिए उन्हीं की जुबानी…
रायपुर। राज्योत्सव के अव्यवस्था वीआईपी डाइनिंग में फैली नजर आ रही है. कैटरिंग संचालक ने खाने के दौरान प्लेट हटा ली. संचालक की मनमानी की वजह से कई मेहमानों ने जहां प्लेट और कटोरियों में खाया खाना,
वहीं कई वरिष्ठ अधिकारी, आयोग और मंडल के अध्यक्ष बिना खाए ही लौटे गए. वीआईपी डाइनिंग में विदेशी मेहमानों के लिए भी खाने की व्यवस्था थी.