Mana Camp : सिगरेट के पैसे मांगने पर किया था मर्डर, माना हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। माना क्षेत्रांतर्गत हुए अंधे कत्ल के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक विक्रम बर्मन ने थाना माना में सूचना दर्ज कराया
कि थाना माना क्षेत्रांतर्गत मिलन सरकार प्लाॅट के सामने उसके पिता बीरेन्द्र बर्मन चना मुर्रा बेचने का दुकान लगाते है, जो बिना किसी को बताये कल रात्रि से कहीं चले गये है घर वापस नहीं आयें है।
