भाजपा के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में चक्काजाम …
रायपुर :- आदिवासी समाज के आरक्षण मामले में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा 9 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में चक्काजाम कर रही है।
9 नवंबर के चक्काजाम कार्यक्रम में रायपुर में नंदकुमार साय,(लालपुर ओवर ब्रिज के नीचे) जशपुर में विष्णुदेव साय,नारायणपुर में केदार कश्यप,
कोंडागांव में लता उसेंडी, बीजापुर में महेश गागड़ा, अंबिकापुर ने कमलभान सिंह, सूरजपुर में रामसेवक पैंकरा, कोरबा में ननकी राम कंवर, गरियाबंद में डमरूधर पुजारी, धमतरी में विकास मरकाम सहित सभी जिलों में वरिष्ठ भाजपा नेता सम्मिलित होंगे।