Homeछत्तीसगढरायपुर-संभागजिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार गृह में हुआ संपन्न.....

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार गृह में हुआ संपन्न…..

रायपुर। राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए जाने के संबंध में जिला सड़क सुरक्षा समिति का बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह रायपुर में कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
उक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल आयुक्त नगर निगम रायपुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल एवम् रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के विभाग प्रमुख उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह द्वारा उपस्थित विभाग अध्यक्षों का राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले निम्न बिंदुओं की ओर पीपीटी के माध्यम से ध्यान आकृष्ट किया गया: –
01. शहर के भीतर एवं बाहर जाम की स्थिति वाले पॉइंट एवं निराकरण के उपाय।
02. शहर में अतिक्रमण वाले स्थान
03. ऑटो स्टॉपेज की आवश्यकता वाले स्थान
04. यातायात में बाधक बिजली खंभा विद्युत ट्रांसफार्मर हटाए जाने वाले पॉइंट
05. शहर के भीतर सिग्नल की आवश्यकता वाले चौक चौराहा
06. शहर के भीतर 15 प्रमुख चौक चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री की सुविधा बनाए जाना
07. सात प्रमुख मार्गों पर रोड एज मार्किंग एवं 04 प्रमुख मार्गों पर मार्ग विभाजन निर्माण की आवश्यकता
08. दीर्घ कालीन आवश्यकताएं एवं अन्य आवश्यक कार्यों का विवरण
बैठक में तत्कालीन एवम दीर्घकालीन समस्याओं पर हुआ मंथन कर कलेक्टर जिला रायपुर द्वारा संबंधित विभाग प्रमुखों को सुगम यातायात हेतु निर्धारित समयावधि के भीतर आवश्यक सुधार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित कार्यों प्रमुखता के आधार पर किए जाने निर्देशित किया गया:-
01. रायपुरा संतोषी नगर एवं पचपेड़ी नाका ब्रिज के सर्विस रोड मैं स्थित विद्युत खंभों अंडरग्राउंड कर सर्विस रोड का चौड़ीकरण करना।
02. अतिक्रमण वाले स्थान मालवीय रोड बैजनाथ पारा एमजी रोड कटोरा तालाब पुरानी बस्ती पीली बिल्डिंग मार्ग एवं अवंती बाई चौक के किनारे लगने वाले ठेला खोमचा पर नगर निगम उड़नदस्ता एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण कार्यवाही।
03. शहर के भीतर स्थान चिन्ह अंकित कर ऑटो स्टॉपेज की व्यवस्था करना।
04. गोंडवारा चौक रिंग रोड नंबर 2, एम एम आई चौक कमल विहार, अम्लीडीह चौक केनाल रोड एवं केके रोड नहर पारा चौक पर ऑटोमेटिक विद्युत सिग्नल लगाना।
05. शहर के मालवीय रोड सदर बाजार रोड एमजी रोड केलकर पाड़ा रोड शास्त्री चौक से आजाद चौक तक तेलीबांधा थाना तिराहा से आनंद नगर चौक तक रोड एज मार्किंग कराना
06. अवंती बाई चौक से अनुपम नगर चौक तक एवम् अनुपम नगर चौक से बीटीआई ग्राउंड की ओर 50-50 मीटर तक मार्ग विभाजन का निर्माण करना।
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सर्वेश्वर भूरे द्वारा उपरोक्त कार्यों के लिए विभागीय अधिकारियों को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने व प्राथमिकता के आधार पर 1 माह के भीतर आवश्यक सुधार कार्यवाही किए जाने के दिए निर्देश संबंधित विभाग अध्यक्षों को दिया गया तथा साथ ही 1 माह पश्चात पुनः बैठक आयोजित किया जाएगा जिसमें उपरोक्त कार्यों के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: