Homeछत्तीसगढरायपुर-संभागCG NEWS : मध्यभारत में पहली बार नई तकनीक से एसिड प्रतिवाह...

CG NEWS : मध्यभारत में पहली बार नई तकनीक से एसिड प्रतिवाह रोग का सफल इलाज….

CG NEWS : मध्यभारत में पहली बार नई तकनीक से एसिड प्रतिवाह रोग का सफल इलाज

रायुपर : राजधानी के मेडिशाइन हॉस्पिटल ने एक एसिड प्रतिवाह रोग (GERD) के आधुनिक ट्रीटमेंट में एक उपलब्धि प्राप्त की है. यहाँ एक 36 वर्षीय महिला,

जिन्हें पिछले 15 साल से (GERD) की समस्या थी उन्हें इरोजिव एवं नॉन इरोजिव रिफ्लक्स दोनों थे. उनका इलाज दूरबीन पध्दति से बिना चीरफाड़ या की-होल लेप्रोस्कोपी के माध्यम से किया गया. इलाज के बाद महिला बिलकुल स्वस्थ है. मध्यभारत में पहली बार नई तकनीक से एसिड प्रतिवाह रोग (GERD) का सफल इलाज किया गया.

इलाज करने वाले गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ. अरुण अय्यर एमडी (इंटरनल मेडिसिन) डीएम (गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी) एवं एडवांस्ड इन्डोस्कोपी के विशेषज्ञ कहते हैं कि यह एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया है. इसे GERD X (Endoscopic fundoplication) कहते हैं. यह उन लोगों लिए है, जिन्हे GERD है

और जो काफी लम्बे समय जैसे लगभग 10 सालों से गैस की दवाई ले रहे हैं. इसके बाद उनकी दवाई लगभग पूरी तरह से बंद हो सकती है. इसमें किसी प्रकार का चीरा, दर्द या ब्लड लॉस नहीं होता.

यह एक डे केयर प्रोसीजर है, जिसमें एक ही दिन या ज्यादा से ज्यादा अगले दिन छुट्टी दे दी जाती है. इस प्रक्रिया को प्रशिक्षित गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट ही कर सकते हैं.

डॉ. अरुण ने एडवांस इन्डोस्कोपीक सर्जरी की प्रैक्टिस एवं प्रशिक्षण इंग्लैंड में लगभग 2 वर्षों तक की है. यह प्रक्रिया किसी भी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुरक्षित है.

लम्बे समय तक गैस की दवाई खाना शरीर के लिए हानिकारक है. यह कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न कर सकता है. जैसे किडनी की बीमारी, डिमेंशिया, पेट का कैंसर, निमोनिया, कमजोर हड्डियां, विटामिन बी 12,

विटामिन डी की कमी आदि. महिला का इलाज मुख्यमंत्री सहायता योजना के अंतर्गत मेडिशाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं डॉक्टर्स के सहयोग से किया गया. सभी आय वर्ग के लोग भी योजना के अंदर इस इलाज का लाभ उठा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments