रायपुर : सरकारी लापरवाही,अंगदान की किसान की घोषणा पूरी नहीं हो सकी
रायपुर। सरकारी लापरवाही और ब्यवस्था की खामियों के कारण राजधानी रायपुर के धरसींवा में एक किसान की अंगदान की इच्छा पूरी नहीं हो सकी ।
जीवित रहते छह साल पूर्व किसान ने अंगदान की घोषणा की थी ,लेकिन समय पर सरकारी कर्मियों ने सूचना के बावजूद कोई भी पहल इस संबंध में नहीं की ।अंततः भारी मन से मृत किसान की बेटियों ने शुक्रवार शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर से सटे धरसीवा के ग्राम दतरेंगा निवासी किसान व पूर्व सरपंच बालाराम कुंजाम ने अपने जीवित रहते ही 6 साल पूर्व 2016 में अपना अंगदान करने का निर्णय परिवार की सहमति से लिया था। इसके लिए सभी आवश्यक जरूरी सरकारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी।
पूर्व सूचना देकर रसीद भी कटा ली थी।शुक्रवार 25 नबंवर की भोर में उनका स्वर्गवास हो गया।मृतक किसान की बेटी और दामाद फत्तेलाल ठाकुर ने अंतिम इच्छा पूरी करने देहदान की रसीद पर दिए नम्बरों पर संपर्क किया।
लैंडलाइन नम्बर रिसीव नहीं होने पर एक कर्मचारी के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर उन्होंने मिले निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत दतरेंगाऔर पुलिस थाने मुजगहन की ओर से पंचनामा अनापत्ति बनवाकर तुंरन्त भेजा।
इसके बाद वे आगे की कार्यवाई के लिए दिनभर फोन करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा।अंततः निराश होकर भारी मन से उनकी बेटी पुष्पा नेताम, पारस नेताम, निरूपा ठाकुर और मोती नेताम ने कांधा देकर उनका विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया ।
बेटियों व दामाद को दुख दुःख है कि उनके पिता के अंग दान की अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी।इस संबंध में किसी भी सरकारी कर्मी ने किसी भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया ।