रायपुर : मेडिकल कॉलेज में 4 शिशुओं की मौत, राज्यपाल ने जताया शोक
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया।
राज्यपाल उइके ने शिशुओं की मृत्यु की उचित जांच एवं कार्यवाही कर परिवारों को राहत दिलाने एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोकने के संबंध में शासन एवं प्रशासन को निर्देशित किया।
यह पूरा मामला मेडिकल कॉलेज स्थित मातृ शिशु अस्पताल का है। यहां बच्चों की हालत को देखते हुए विशेष देखभाल नवजात ईकाई में भर्ती कराया गया था। मगर शनिवार रात को अस्पताल में आधे से पौन घंटे के लिए बिजली बंद हुई थी। इसी बीच सोमवार सुबह पता चला कि 4 बच्चों की मौत हो गई है।