रायपुर : धान खरीद में निगरानी पर जोर, पैरा दान हेतु अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने अपील
रायपुर। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर की मासिक समीक्षा बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में शनिवार को जिला अध्यक्ष उधो वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में धान खरीद जो कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी खरीद सभी धान खरीद केंद्रों में जोर शोर से चल रहा है। उसमें जिला एवं ब्लाॅक स्तर के निगरानी समिति के सदस्य सतत खरीद केंद्र में जाकर किसानों को मदद करें
एवं मुख्यमंत्री के अपील पैरादान को प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक गांव में किसानों एवं गौठान समिति के अध्यक्ष से मिलकर अधिक से अधिक पैरादान करने पर जोर दिया। भारत जोड़ो यात्रा को प्रत्येक बूथ पर करने जोर दिया गया।
कांग्रेस प्रवेश के लिये जिला कांग्रेस कमेटी की सहमति से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजेंद्र साहू ने सभी पदाधिकारी को भाजपा के भ्रामक प्रचार का मुंह-तोड़ जवाब देने की बात कही।
पद यात्रा को घर-घर पहुंच कर राहुल गांधी का उद्देश्य बताने के अपील की जनक राम वर्मा पूर्व विधायक बलौदाबाजार ने सभी को एकजुट होकर राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में ब्लाॅक अध्यक्षगण एवं मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण अपनी गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में पप्पू राजेंद्र बंजारे ब्लाॅक अध्यक्ष गण गिरधारी साहु, विद्याभुषण सोनवानी,
दुर्गेश वर्मा, सौरभ मिश्रा, सौरभ शर्मा, मोहन लाल वर्मा, हरिशंकर निषाद, बसंत साहु, अश्वनी वर्मा, धनश्याम वर्मा, शरद वर्मा एवं समस्त पदाधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित थे। मासिक बैठक का संचालन कमल भारती जी ने किया।