Google search engine
Homeछत्तीसगढरायपुर-संभागफ्लैट में घूसे अज्ञात चोर ने महिला पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार

फ्लैट में घूसे अज्ञात चोर ने महिला पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में फ्लैट में घुसकर महिला पर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थिया अर्पणा तिवारी पति सूर्यकांत तिवारी उम्र 58 साल साकिन मलय हाईट्स फ्लैट नंबर 204 सुंदर नगर रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया

कि दिनांक 8.5.2022 को यह घर में थी कि शाम करीबन 04.15 बजे इसके पति सूर्यकांत तिवारी छत के उपर चले गये थे यह कमरे में लेटी थी उसी समय कुछ आहट होने पर उठी तो देखी एक व्यक्ति पूजा रूम के बर्तन को समेट के रखा था।

इसके लडके के रूम की अलमारी को खोल दिया था तब प्रार्थिया द्वारा विरोध करने पर उस व्यक्ति द्वारा झूमा झटकी कर हमला किया जिससे इनके गले में चोट आई तब प्रार्थिया उस व्यक्ति को धक्का देकर बाहर निकालने पर वह व्यक्ति वहां से भाग गया।

झूमा-झटकी के दौरान उस व्यक्ति का एम्पलाई आईडी कार्ड नीचे गिर गया था कार्ड में उसका नाम गुलशन कुमार पिता पुरानिक लाल तथा उसका मोबाईल नंबर और पता लिखा। उसी व्यक्ति की फोटो लगी हुई थी।

प्रार्थिया द्वारा एम्पलाई आईडी प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रं. 259/22 धारा 454,380,511 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और एम्पलाई आईडी में दिये गये

पते के अनुसार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था कि गुलशन कुमार देवांगन के मिलने पर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय को घटना करना कबूल करने पर दिनांक 23.12.2022 के 11.50 बजे विधिवति गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपी – गुलशन कुमार देवांगन उर्फ गोलु पिता पुरानिक लाल उम्र 29 साल साकिन गणपति नगर न्यु चंगोराभाठा थाना डीडी नगर रायपुर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments