ग्राम पंचायत मटिया में किया गया स्वास्थ्य मेले का आयोजन…
बलौदा बाजार :- जिला बलौदा बाजार के कसडोल ब्लाक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस चौहान के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मटीया में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ ग्राम पंचायत मटीया के सरपंच भुजाऊ राम यादव ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेले. में विशेष कर निशुल्क बीपी-शुगर, आँख व सामान्य बीमारीयों का जांच कर दवाई वितरण किया गया
एवं मेले में सहयोग करने वालो को खंड चिकित्सा अधिकारी सी, एस, पैकरा के द्वारा प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानीत किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा मितान के अध्यक्ष गोस्वामी खूटे,
लाल बहादुर साहू,पूर्व सरपंच लखन साहू एवं टुंडा सेक्टर के पर्यवेक्षक पी एम अहिरवार,आर एच ओ लक्ष्मी प्रसाद साहू, अमृत साहू,अनीता साहू,माला कृदत्त, सी एच ओ सीखा चंद्राकर, रामपुरा सेक्टर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।