Google search engine
Homeरायपुर-संभागबलौदा बाजारगौठान में गोबर बेचकर किसान ने कमाये तीन लाख रुपए, अब बनाया...

गौठान में गोबर बेचकर किसान ने कमाये तीन लाख रुपए, अब बनाया पशुओं के लिये सर्व सुविधायुक्त आशियाना…

गौठान में गोबर बेचकर किसान ने कमाये तीन लाख रुपए, अब बनाया पशुओं के लिये सर्व सुविधायुक्त आशियाना…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ शासन की गोबर खरीदी योजना का लाभ हर गांव के किसान को मिल रहा है. बलौदाबाजार जिले के सकरी ग्राम के किसान ईश्वर साहू भी इन्हीं किसानों में से एक हैं, जिनकी उपलब्धि पर गौरव दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया.

बलौदाबाजार जिले में कलेक्टर रजत बंसल और जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा के संयुक्त प्रयास से गोबर खरीदी मे वृद्धि हुई है. इस योजना का लाभ उठाते हुए ग्राम सकरी के किसान ईश्वर साहू लगभग तीन लाख रूपये का गोबर गौठान में बेच चुके हैं. इस राशि का उपयोग उन्होंने अपने यहाँ के पशुओं के लिये सर्व सुविधायुक्त आशियाना (कोठा) बनाने के लिए किया है.

इस कार्य के लिए गौरव दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किए जाने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गोबर खरीदी योजना बहुत अच्छी योजना है.

इसी योजना के जरिए लगभग तीन लाख रुपए के गोबर की बिक्री कर चुका हूँ, वही इससे मिले रूपयों का मैने अपने पशुओं के लिये सर्व सुविधायुक्त कोठा का निर्माण किया है. इस तरह से गोबर से मिले पैसों का उनके लिये ही उपयोग किया जा सके.

उन्होंने बताया कि अभी उनके यहाँ लगभग 60 गौमाता और अन्य पशु हैं, जिनके गोबर को वह बिक्री करते हैं. गोबर खरीदी योजना से वह और उनका परिवार बहुत खुश है.

ईश्वर साहू ने अन्य ग्रामीण किसानों से यह अपील भी किया कि गोबर खरीदी योजना का लाभ उठाये साथ ही गौठानो के लिये पैरा दान कर पुण्य के भागीदार बनें. ईश्वर साहू ग्राम सकरी के सरपंच भी रह चुके हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments