CG CRIME : दोस्तों ने युवक का अपहरण कर 20 लाख की मांगी फिरौती, चार आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त
धमतरी :- बिरेझर चौकी क्षेत्र में युवक का अपहरण करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिरेझर चौकी पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर यह कार्रवाई की है. वारदात में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

मेघा टेंभुरकर साहू एएसपी धमतरी ने बताया, वाहन खरीदने के लिए चारों आरोपियों ने अपने ही दोस्त का अपहरण किया था. अपहरण के बाद 20 लाख की फिरौती मांगी थी.
अपहरण के दूसरे दिन आरोपियों ने बालक को छोड़ दिया था. पुलिस ने बेरला बेमेतरा से अपहृत बालक को बरामद कर लिया है.

एएसपी ने बताया, युवक का अपहरण करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी नाबालिग हैं. वहीं दो आरोपी कोटा, रायपुर निवासी तोषण ठाकुर, सुरेंद्र साहू अपहृत बालक के परिचित हैं. दो आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं.